VIDEO: मेरठ में युवक ने की छात्रा से छेड़छाड़ और उसको बाल पकड़कर पीटा, पुलिस के एनकाउंटर में आरोपी हुआ घायल, वीडियो वायरल
Credit-(X ,@Amarbhartiyalko)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: एक छात्रा के साथ गली में एक बदमाश आरोपी ने जमकर मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार किया गया.बताया जा रहा है की जब आरोपी को मेडिकल के लिए लेकर जाया जा रहा था तो उसने पुलिस की पिस्तौल छीनी और मौके से भागने लगा.

इसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग कर दी. जिसके कारण आरोपी के पैर पर एक गोली लगी और वो घायल हो गया. आरोपी को इस घटना के बाद हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर कर्मियों और एक कंपनी के बाउंसर्स के बीच हुई मारपीट, टैक्स देने को लेकर आपस में भिड़े

छात्रा के साथ बदमाश ने की मारपीट 

जानकारी के मुताबिक़ शहर के किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर के रहनेवाले आरोपी ने कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी की और उसके विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर उसकी पिटाई की. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे मेडिकल ले जाते समय वो पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने लगा. इसके बाद उसने गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और गोली आरोपी को लगी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Amarbhartiyalko नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है की किस तरह से ये बदमाश छात्रा के साथ मारपीट कर रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठने लगा है.