उत्तर प्रदेश: मथुरा जिला मुख्यालय के बाहर हंगामा करने वाले युवक और महिला गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मथुरा : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जनपद में एक युवक और उसके कार में अपने तीन बच्चों को लेकर आयी महिला ने जिला मुख्यालय में हंगामा किया. बताया जाता है कि अपने कर्ज का बकाया नहीं वसूल पाने के कारण युवक अवसाद में था और महिला का उसके पति के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें युवक उसकी मदद कर रहा था.

बहरहाल करीब 45 मिनट चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा के चलते आगरा-मथुरा मार्ग पर आवागमन ठप रहा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ‘‘युवक और महिला दोनों बीच-बीच में एक लाइसेंसी पिस्तौल और अवैध तमंचे से गोलियां दाग रहे थे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. बीच-बीच में युवक केंद्र एवं राज्य सरकार को भ्रष्ट तथा अकर्मण्य बताते हुए कोस रहा था और न्याय नहीं मिलने की बात कह रहा था.’’

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा: अगरतला से उदयपुर जा रही कार से ब्राउन की 140 शीशी बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार

युवक की पहचान औरंगाबाद के रहने वाले बीएसएफ में हवलदार विक्रम सिंह के पुत्र शुभम चौधरी तथा महिला की पहचान लक्ष्मीनगर, यमुनापार निवासी विनय शर्मा की पत्नी अंजुला शर्मा के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया, ‘‘युवक और महिला तीन बच्चों के साथ कार से उतरे और उन्होंने कार पर गोली चलाकर उसमें आग लगा दी, जिससे अदालती कार्यवाही में जुटे वकील तथा अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना सिविल लाइंस पुलिस चौकी के सामने हुई थी, जिसे देखकर पुलिसकर्मियों ने जब आग बुझाने की कोशिश की तो युवक ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. तमंचा पकड़े महिला भी उसका साथ दे रही थी. दोनों ने करीब 45 मिनट तक हंगामा किया.’’

उन्होंने बताया कि लोगों ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो उन्होंने खुद को और बच्चों को गोली मारने की धमकी दी. हालांकि बाद में कुछ वकीलों ने फरियाद सुनने के बहाने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘प्रारम्भिक जांच एवं युवक की मां से पता चला कि वह एक फायनेंस कंपनी चलाता है जिसका काफी रुपया महिला के पति विनय शर्मा तथा धौलीप्याऊ क्षेत्र की चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी मनीष नाम के युवक पर बकाया था. कुछ और लोगों पर भी उसका रुपया बकाया था, जो वापस नहीं मिल पाने से वह अवसाद में था. वहीं महिला का भी अपने पति से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें युवक उसकी मदद कर रहा था.’’