नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. आज यानी 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस चरण में राहुल गांधी, ओम बिरला, हेमा मालिनी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस बीच राहुल गांधी ने एक्स पर किए अपने एक पोस्ट में जनता से वोट करने की अपील की साथ ही लिखा, आपका वोट तय करेगा अगली सरकार चंद अरबपतियों’ की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की.' अमेठी, रायबरेली से राहुल और प्रियंका का नाम फिक्स? बैकफुट पर आई कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद.
राहुल गांधी ने लिखा, 'मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे.
राहुल गांधी ने की वोट की अपील
मेरे प्यारे देशवासियों!
देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है।
आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की।
इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2024
बता दें कि दूसरे चरण में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में भी मतदान हो रहा है. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से लेफ्ट ने राहुल के सामने एनी राजा और बीजेपी ने के सुरेंद्रन को उतारा है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.