Pune Shocker: काम करते हुए कारपेंटर ने गलती से निगल ली लोहे की कील, डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन कर निकाला बाहर, पुणे से आई हैरान करनेवाली घटना

पुणे से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक कारपेंटर ने गलती से लोहे की कील निगल ली. डॉक्टर ने जब उसकी जांच की तो उसकी आंतों में ये कील फंसी हुई दिखाई दी.

(Photo credits: Pixabay)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक कारपेंटर ने गलती से लोहे की कील निगल ली. डॉक्टर ने जब उसकी जांच की तो उसकी आंतों में ये कील फंसी हुई  दिखाई दी. इस कीले के फंसे होने के कारण युवक की मौत भी हो सकती थी. आख़िरकार डॉक्टरों ने ऑपरेशन न करते हुए एंडोस्कोपी प्रक्रिया की  और इस युवक के शरीर से कील को बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है की बाणेर के मणिपाल हॉस्पिटल में इस युवक को एडमिट करवाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने सावधानीपूर्वक उसके शरीर से कील को बाहर निकाला. जिसके कारण युवक की जान बच गई. इस खबर को लोकसत्ता ने प्रकाशित किया है.ये भी पढ़े:Hathras Shocker: पेट दर्द की शिकायत पर लड़के को हॉस्पिटल में किया एडमिट, अल्ट्रासाउंड में पेट के अंदर दिखे ब्लेड के टुकड़े, स्क्रू समेत 65 चीजें

युवक ने काम करते हुए निगल ली थी कील

पुणे में रहनेवाला 20 साल का युवक कारपेंटर का काम करता है. काम करते हुए उसने गलती से लोहे का कील निगल लिया. इसके बाद उसके पेट में दर्द उठने लगा. इसके बाद उसे बाणेर के मनिपाल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया. इसके बाद युवक के आंतों में कील दिखाई दी . इस कील के कारण इस युवक के पेट के दुसरे भागों को भी नुकसान पहुंच सकता था. जिसके कारण उसके शरीर से कील निकालना काफी जरुरी था.

इसके बाद डॉक्टरों ने उसके शरीर के किसी भी हिस्से को न काटते हुए उसकी एंडोस्कोपी की . युवक ने कील निगलने के बाद उसने कुछ भी नहीं खाया था. जिसके कारण ये प्रक्रिया थोड़ी आसान बन गई.कील को निकालने के बाद उसे कुछ समय के लिए हॉस्पिटल में एडमिट रखा गया और इसके बाद उसे उसी दिन छोड़ा गया. डॉक्टर के मुताबिक़ कील के कारण उसके शरीर के दुसरे भाग पर कोई असर नहीं हुआ है.

मनिपाल हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट ने दी जानकारी

मनिपाल हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के डॉक्टर डॉ. प्रसाद भाटे ने बताया की शरीर में कोई बाहर की वस्तु जाने के बाद खतरा निर्माण हो जाता  है,खासकर धारदार या फिर नुकीली वस्तु होने पर रक्त बहने या फिर गंभीर इन्फेक्शन का खतरा होता है. जिसके कारण शरीर में गई वस्तु को बाहर निकालना जरुरी होता है. डॉक्टरों की टीम ने युवक द्वारा निगले गए कील को बिना किसी चीरे के एंडोस्कोपी प्रक्रिया के जरिए निकाल दिया.

 

Share Now

\