Bhusawal Shocker: पुल पर बाइक खड़ी कर युवक ने तापी नदी में लगाई छलांग, पुलिस प्रशासन खोजबीन में जुटी, भुसावल की घटना
भुसावल शहर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें के शख्स ने तापी नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
Bhusawal Shocker: भुसावल शहर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें के शख्स ने तापी नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक़ यावल का रहनेवाला लखन कोली दोपहर को मोटर साइकिल से भुसावल पहुंचा और तापी नदी के ब्रिज पर उसने बाइक पार्क की और नदी में छलांग लगा दी.इस घटना को देखने के बाद नागरिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ये भी पढ़े:Bhusawal Fake Currency: पिछले हफ्ते तीन लाख रुपए के जाली नोट मिलने के बाद अब फिर मिले 50 हजार रुपए के नकली नोट, भुसावल शहर का मामला
पुलिस को जानकारी मिलते ही वो घटनास्थल पर पहुंची और कई लोगों के साथ नदी में उसकी खोजबीन की. लेकिन उसका कही पता नहीं चला. बताया जा रहा है की लखन ये अपने माता -पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ यावल के बोरावल गेट परिसर में रहता था. इस घटना के बाद उसके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.