VIDEO: "योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा लो", आरोपी ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में था शामिल

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपिंग केस में शामिल एक और आरोपी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. यह सरेंडर उस दिन हुआ जब इस गैंग के मास्टरमाइंड लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Photo- X/@askrajeshsahu

Comedian Sunil Pal Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर से आरोपियों में डर का माहौल है. दरअसल, मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपिंग केस में शामिल एक और आरोपी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. यह सरेंडर उस दिन हुआ जब इस गैंग के मास्टरमाइंड लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी अंकित पहाड़ी ने सरेंडर से पहले एक वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आरोपी अंकित पहाड़ी ने कहा है, ''योगी जी मुझे माफ करा दो. यूपी पुलिस से बचा दो. योगी जो मैंने जो अपराध किया है सुनील पाल वाला, उससे मुझे बचा दो. मैं पुलिस में सरेंडर करता हूं.''

ये भी पढें: Comedian Kidnapping Case: सुनील पाल ने यूपी पुलिस और सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’

आरोपी ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

किडनैपिंग गैंग का पर्दाफाश

बता दें, सुनील पाल किडनैपिंग केस में अब तक कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बिजनौर पुलिस ने कुछ दिन पहले इस गैंग का पर्दाफाश किया था. यह गैंग कलाकारों को किसी इवेंट में बुलाने के बहाने किडनैप कर फिरौती वसूलता था. मास्टरमाइंड लवी पाल, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था, उसे सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया.

पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस का कहना है कि गैंग का एक और सदस्य अभी फरार है, जिसे पकड़ने की कोशिश जारी है. एएसपी संजीव बाजपेई ने बताया कि इस मामले में जांच आगे बढ़ रही है।

Share Now

\