नई दिल्ली: 21 जून को पूरे विश्व में 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga 2019) बहुत ही जोश के साथ मनाया जा रहा है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने उत्तरी लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग किया. अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों ने कुत्तों और घोड़ों के साथ योग किया. तो वहीं INS विराट पर भी जवानों ने योग दिवस मनाया. यहां पर सैकड़ों की संख्या में जवानों ने योग किया. पूरे देश में लोग इस दिन योग कर उसे बढ़ावा दे रहे हैं.
वहीं पांचवें विश्व योग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां प्रभात तारा मैदान में एकत्र हुए 30,000 लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "योग हमेशा शांति और सद्भाव से जुड़ा रहा है. मैं लोगों को योग अपनाने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं लोगों से इसे हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं.
यह भी पढ़ें:- Yoga Day 2019: पीएम मोदी ने कहा- योग सबका-सब योग के, गरीब-आदिवासियों के घर तक ले जानी है यात्रा
#WATCH Indo-Tibetan Border Police personnel perform Yoga at an altitude of 18000 feet in northern Ladakh in minus 20 Degrees Celsius temperature. #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/4d7uGR4nmE
— ANI (@ANI) June 21, 2019
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को यह ऐलान किया था कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसके बाद दुनिया भर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाते हैं. इस बार की थीम की बात करें तो इस बार पर्यावरण के लिए योग (Yoga for Climate Action) है.