भारत में 1.65 लाख से अधिक लोगों को दी गई COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक, वैक्सीनेशन के बाद कोई अस्पताल में नहीं हुआ भर्ती
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम एक साथ शुरू हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का पहला दिन सफल रहा है. आज शाम 5:30 बजे तक पूरे देश में 1,65,714 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम एक साथ शुरू हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का पहला दिन सफल रहा है. आज शाम 5:30 बजे तक पूरे देश में 1,65,714 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. अब तक वैक्सीनेशन के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. देशभर में सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर 16,755 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. COVID-19 वैक्सीनेशन को लेकर क्या आपके मन में भी ये 5 डर, पढ़िए और अभी दूर करिए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज (16 जनवरी) देश में 3351 सत्र में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया गया. वैक्सीनेशन ड्राइव में दो तरह के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 'कोविशील्ड' (Covishield) सभी राज्यों को दिया गया है जबकि 'कोवैक्सीन' (Covaxin) को 12 राज्यों को दिया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 'कोविशील्ड' वैक्सीन और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी.
कोविड-19 परिदृश्य में आज देश के लिए एक गौरवपूर्ण दिवस है क्योंकि भारत में आज दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुबह 10.30 बजे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया.
आज का दिन भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि देश में कुल सक्रिय मामलों (2,11,033) में कुल पुष्टि हुए मामलों की संख्या मात्र 2 प्रतिशत है. 29 जून, 2020 को सक्रिय मामलों की संख्या 2,10,120 थी. स्वस्थ हुए मामलों ने कुल मामलों 96.56 प्रतिशत के 96 प्रतिशत को पार कर लिया है. कुल पुष्टि वाले मामलों की संख्या 2,11,033 हैं, और ये या तो घर में पृथक रूप से हैं या अस्पतालों में हैं. स्वस्थ हुए कुल मामले 1 करोड़ (1,01,79,715) से अधिक हैं.
स्वस्थ हुए मामलों की संख्या में निरंतर रूप से वृद्धि हो रही है. स्वस्थ हुए मामलों और पुष्टि वाले मामलों के बीच अंतराल निरंतर बढ़ा है और अद्यतन यह 99,68,682 दर्ज किया गया है. देश में सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज करते हुए 25 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से 5000 से भी कम सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. इन राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से कुल सक्रिय मामलों का मात्र 15 प्रतिशत ही दर्ज किया गया है.
81.94 प्रतिशत नए स्वस्थ हुए मामलें 10 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में केरल में 4,603 नए स्वस्थ हुए मामलों के साथ एक दिन में सबसे अधिक रिकवरी दर्ज की गई है जबकि महाराष्ट्र में 3,500 और इसके पश्चात छत्तीसगढ़ में 1009 रोगी स्वस्थ हुए हैं.
8 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से से नए मामलों के 80.81 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं. केरल में 5,624 नए मामलों के साथ दैनिक मामलों में सर्वाधिक मामलों का आना जारी है इसके पश्चात महाराष्ट्र में 3,145 और पश्चिम बंगाल में 708 मामले दर्ज किए गए हैं.
पिछले 24 घंटों में 175 मृत्यु दर्ज की गई हैं. नए मृत्यु के मामलों में 69.14 प्रतिशत मामले छः राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 45 लोगों की मृत्यु हुई. केरल और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 23 और 16 दैनिक मृत्यु के मामलें दर्ज किए गए हैं.