गुरुग्राम में मजदूर की पत्थर से मारकर हत्या, पुलिस जांच जारी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits file)

गुरुग्राम (हरियाणा), 11 नवंबर: हरियाणा के गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मजदूर की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार में कटिहार के मूल निवासी मुन्ना (28) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ फाजिलपुर गांव में रहता था. Video: गुरुग्राम में नशे में धुत पुरुषों के एसयूवी स्टंट ने ली जान, कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, देखें वीडियो.

मृतक की बहन के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात को मुन्ना किसी काम से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा और शुक्रवार सुबह परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सुबह 7.30 बजे शव के बारे में सूचित किया गया. पुलिस के अनुसार, शव इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक ‘बस क्यू शेल्टर’ के सामने पड़ा था.

एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छुपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) वीरेंद्र विज ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)