Work From Home To Return? फिर आने वाला है 'वर्क फ्रॉम होम' का दौर, कोविड के डर के बीच कंपनियां ले सकती हैं फैसला
Representational picture. (Photo credits: Pixabay)

Work From Home To Return: चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (Coronavirus new Variant) दुनियाभर में तबाही मचा रहा है. भारत में भी इस नए वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है. चीन, जापान, अमेरिका जैसे देशों की स्थिति देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. भारत में इस महामारी की अगली लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है और केंद्र और राज्य सरकार हालात को काबू रखने के लिए जुट गए है. इस बीच एक सवाल जो सभी के मन में है वो वर्क फ्रॉम होम का. How To Book Booster Dose? अब तक नहीं लगाई है बूस्टर डोज तो Co-WIN पर ऐसे बुक करें अपना स्लॉट; ये है पूरा प्रोसेस. 

हर कोई जानना चाहता है कि क्या कंपनियां फिर ‘वर्क फ्रॉम होम’ (WFH) यानी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देंगी या नहीं? इसका जवाब आने वाले कुछ सप्ताहों में हमें मिल जाएगा. अभी भारत में कोरोना के मामले अधिक नहीं है, संक्रमण की रफ्तार में तेजी आने पर कंपनियां वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दे सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कई कंपनियां फिर ‘वर्क फ्रॉम होम’ (WFH) के विकल्प पर विचार कर रही हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉस्पिटेलिटी, टूरिज्म, और रियल एस्टेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में सावधानी बरती जा रही है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि सभी क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियों के 'वर्क फ्रॉम होम' का विकल्प चुनने की संभावना है क्योंकि ओमिक्रॉन का नया बीएफ.7 वेरिएंट कई लोगों के बीच घबराहट और भय का कारण बन रहा है. लोगों को डर है कि चीन जैसे हालत भारत में न हो जाएं.

अगर देश में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते हैं तो कंपनियां कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे सकती हैं. सरकार भी इस संबंध में निर्णय ले सकती है. बता दें कि बता दें कि कोविड महामारी के कारण 2 वर्षों के दौरान अधिकांश कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा था और हालात में सुधार होने के बाद ऑफिस से काम शुरू कर दिया गया था.

केंद्र सरकार द्वारा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और अन्य देशों से देश में आने वाले सभी यात्रियों के लिए COVID-19 परीक्षण अनिवार्य किए जाने के बाद वर्क फ्रॉम होम रिटर्निंग की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं. कोविड-19 के प्रकोप का ऐसा डर है कि देश भर में लोगों ने चेहरे पर मास्क पहनना और यहां तक कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाना भी शुरू कर दिया है.