Aligarh Shocker: शादी से 9 दिन पहले सास को लेकर फरार हुआ दामाद, कई दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग; सदमे में दुल्हन
(Image Created By AI)

Aligarh Shocker: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. यह अजीबो-गरीब मामला मडराक थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, लड़की की शादी 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन उससे पहले ही दूल्हा और उसकी होने वाली सास यानी दुल्हन की मां दोनों अचानक गायब हो गए.

परिवार वालों को पहले तो कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन जब दूल्हे का मोबाइल स्विच ऑफ मिला और लड़की की मां भी घर से नहीं लौटी, तो शक गहराया. बाद में जब अलमारी चेक की गई, तो पता चला कि दुल्हन की मां घर से ढाई लाख रुपये कैश और लाखों के गहने भी लेकर गायब है.

ये भी पढें: UP Shocker: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग से 11वीं के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दोनों के अफेयर का ऐसे हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि दूल्हा घर से यह कहकर निकला था कि वह शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा है. लेकिन इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया. जब लड़की के घर फोन लगाया गया, तो पता चला कि वहां भी उसकी मां गायब है. तब जाकर यह खुलासा हुआ कि दोनों के बीच अफेयर था और वो साथ में भाग गए हैं.

सबसे हैरानी की बात यह है कि लड़की की मां ने ही अपनी बेटी का रिश्ता तय करवाया था. बाद में दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि दूल्हा अपनी सास को मोबाइल गिफ्ट करके चोरी-छिपे बात करने लगा.

सास और दूल्हे की तलाश जारी

इस घटना से दुल्हन सदमे में और पूरा इलाका दंग है. मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. महिला की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसकी और दूल्हे की तलाश कर रही है. दोनों के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जा रही है.