Elephant Attack: तमिलनाडु में हाथी के हमला करने से महिला की मौत
हाथी / प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तमिलनाडु 16 मार्च : वन अधिकारियों (Forest Officers) ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार की दोपहर में, उस समय हुआ जब कुंद्री गांव (Kundri Village) की नगरथीनम नामक महिला ‘सत्यमंगलम टाइगर रिज़र्व’ के वन क्षेत्र में लकड़ियां एकत्रित करने गई थी.

उन्होंने बताया कि महिला के शाम तक घर ना लौटने पर उसका पति और कुछ गांव वाले जंगल में उसे ढूंढने गए, तो उन्हें महिला का शव बरामद हुआ. उस पर चोटों के निशान थे. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh अपने ही घर के बाहर बनाए गए हौद में डूबने से मासूम की मौत

उन्होंने तुरंत वन अधिकारियों को इसकी जानकरी दी, जिन्होंने मौके पर पहुंच जांच शुरू की. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.