Atal Setu Suicide: महिला डॉक्टर ने मुंबई के नवनिर्मित अटल सेतु से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में सामने आई खुदकुशी की वजह

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक महिला डॉक्टर ने दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु से छलांग लगा दी. महिला की मौत की आशंका है. अभी तक महिला के शव को बरामद नहीं किया जा सका है.

(Photo : X)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक महिला डॉक्टर ने दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु से छलांग लगा दी. महिला की मौत की आशंका है. अभी तक महिला के शव को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें मौत की वजह लिखी गई है. मृतिका के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. MSRTC का ऐलान, अटल सेतु पर चलाएगा अपनी प्रीमियम शिवनेरी बसें.

नवी मुंबई के न्हावा शेवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कोटे ने बताया कि खुदकुशी की यह घटना सोमवार को हुई. ठाणे जिले के भिवंडी की रहने वाली 38 वर्षीय महिला डॉक्टर 18 मार्च की दोपहर को एक टैक्सी में यात्रा कर रही थी. टैक्सी जब अटल सेतु पर पहुंची, तो उसने ड्राइवर से रोकने के लिए कहा. इसके बाद बाहर निकलकर उसने अटल सेतु से समुद्र में छलांग लगा दी.

पुलिस के मुताबिक, पेशे से डॉक्टर किंजल कांतिलाल शाह नाम की महिला पिछले कई सालों से डिप्रेशन का सामना कर रही थी और उसका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा कि वह दादा साहब फाल्के रोड पर नवीन आशा बिल्डिंग में अपने पिता के साथ रहती थीं. पुलिस ने कहा कि सोमवार दोपहर को उसने परेल में अपने घर के पास से टैक्सी ली और ड्राइवर से उसे अटल सेतु पुल तक ले जाने के लिए कहा.

पुलिस ने बताया, महिला डॉक्टर के समुद्र में कूदने के बाद टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करने का अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. महिला के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें खुदकुशी की वजह लिखी गई है. उसने नोट में लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

Share Now

\