भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला की तीसरे फ्लोर से गिरकर मौत हो गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है की जब महिला नीचे गिरी तो उनकी दो साल की बेटी घर पर ही थी. महिला के साथ हादसा हुआ है या फिर महिला ने सुसाइड किया है.
इसको लेकर अब पुलिस जांच कर रही है. ये घटना मिसरोद पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले पारस हर्मिटेज की है. महिला का नाम सारिका जैन है. सीसीटीवी फुटेज में महिला सड़क पर नीचे गिरते हुए दिखाई दे रही है. महिला नीचे कैसे गिरी इस बारें में महिला की बेटियों को भी जानकारी नहीं है. ये भी पढ़े:VIDEO: भोपाल में स्कूटी सवार के पीछे दौड़े कुत्ते, शख्स ने जान बचाने के लिए मारें पत्थर, गुस्साएं डॉग के मालिकों ने जमकर पीटा
महिला की तीसरे फ्लोर से गिरकर मौत
भोपाल - हादसा या आत्महत्या! बालकनी से गिरकर महिला की मौत का CCTV आया सामने, परिजनों से पूछताछ में जुटी पुलिस, मिसरोद थाना क्षेत्र के पारस हर्मिटेज की घटना #Bhopal #Crime #CCTVFootage @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/TCyat00cFy
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 10, 2024
इस घटना को लेकर महिला के पति अभिषेक जैन का कहना है की उनका एमपी नगर में ऑफिस है और वे सोमवार को सुबह अपने ऑफिस चले गए थे. घर पर उनकी पत्नी और उनकी दोनों बेटियां थी. इस दौरान ये हादसा हुआ. जैसे ही महिला नीचे गिरी आसपास के लोगों ने शोर मचाया. सिक्योरिटी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.