भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. रोजाना लोगों को काटने की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही घटना भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल इलाके से सामने आई है. जहांपर एक स्कूटी सवार के साथ मारपीट हो गई. दरअसल एक शख्स स्कूटी से अपने बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था.
इस दौरान सड़क पर उनकी गाड़ी के पीछे काफी कुत्ते दौड़ पड़े. जिसके कारण शख्स ने गाड़ी रोककर कुत्तों को खुद को बचाने के लिए और उनको भगाने के लिए पत्थर मारें. जिसके कारण एक गुस्साएं कपल जो की डॉग ओनर थे, इन दोनों ने शख्स के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:खौफनाक VIDEO: गोरखपुर में आवारा कुत्ते का कहर, 1 घंटे में 17 लोगों को काटकर किया घायल
भोपाल में शख्स पर कुत्तों का हमला
भोपाल में स्कूटी सवार के पीछे पड़े कुत्ते, भगाने के लिए मारे पत्थर तो ऑनर कपल ने बुरी तरह पीटा... देखें वायरल वीडियो#MadhyaPradesh #Bhopal #ViralVideo #DogAttack pic.twitter.com/wO9Sb3TbHx
— Salaam TV (@salaamtvnews) December 8, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है की कुत्ते दौड़ने पर शख्स गाड़ी को रोक देता है और कुत्तों को पत्थर मारकर भगाने लगता है, लेकिन इसी दौरान वहां पर एक डॉग ओनर आते है और इस शख्स के साथ मारपीट करते है. वीडियो में देखा जा सकता है की महिला शख्स पर बेल्ट से हमला करती है. इस दौरान कुत्ते भी शख्स पर हमला कर रहे होते है. जब इन तीनों की लोगों ने आवाज सुनी तो लोग बाहर आ गए. इसके बाद ये कपल मौके से अपने कुत्ते को लेकर निकल गए.