राजधानी दिल्ली (Delhi) के साउथ एवेन्यू में एक महिला ने अपने पति की हत्या करवा दी. हत्या के पीछे कई वजहें सामने आईं हैं. दरअसल पत्नी अपने अपने पति के व्यवहार के परेशान हो चुकी थी. पति की उम्र उससे 16 साल ज्यादा थी. पति से खराब रिश्ते का असर यह हुआ कि हमदर्दी जताने वाले युवक से महिला को प्यार हो गया. अपने पति के व्यवहार से तंग आकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि 52 वर्षीय सुरेश कुमार (Suresh Kumar) की हत्या के सिलसिले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. हालांकि नाबालिग का साथी अमन घटना के बाद से फरार है. सुरेश कुमार का गला उस समय काट दिया गया, जब सात जून को वह अपने घर में अकेला था. पुलिस ने कुमार की पत्नी अंजू और 21 वर्षीय शिवम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. अमन, ठाकुर का दोस्त था और उसने कुमार की हत्या के लिए कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी.
यह भी पढ़ें- पटना: सड़क किनारे युवती समेत 3 लोगों के कटे सिर बरामद, इलाके में मची सनसनी
पुलिस ने बताया एमपी कैंटीन के पीछे की तरफ एक सर्वेंट क्वार्टर ब्लॉक है. इसी ब्लॉक की एक इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित क्वॉर्टर में सुरेश कुमार सैनी अपनी पत्नी अंजू और तीन बच्चों के साथ रहते थे. 7 जून को सुरेश की गला रेत कर हत्या कर दी गई. रात 12:50 बजे पीसीआर को कॉल की गई. पड़ोसी सुरेश को आरएमएल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि दो लोगों को उसने मास्क पहने देखा था. हत्या के वक्त सुरेश घर पर अकेला सो रहा था, उसकी पत्नी और बच्चे तीन मूर्ति रोड पर टहलने के लिए गए थे. पत्नी को भी इस घटना से पहले किसी से फोन पर बात करते देखा गया था. जिसके बाद वह शक के घेरे में आ गई. संदेह के घेरे में अंजू के मोबाइल की सीडीआर निकाली. इसके बाद पुलिस की जांच शिवम के ऊपर आकर ठहर गई. उसे बुराड़ी इलाके में एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया. इसके बाद उसके नाबालिग भाई को भी पकड़ लिया गया. अंजू और इन तीनों से हुई पूछताछ में हत्या की कबूल ली.
पूछताछ में आरोपी महिला अंजू ने बताया कि उसका पति घर में ही जुआ खेलता था. उसके साथ उसके दोस्त भी आते जाते रहते थे. अंजू इसका विरोध करती रहती थी. जिसके चलते झगड़ा होने लगा साथ ही उसका पति मारपीट भी करने लगा. एक महीने पहले रोज के झगड़े से परेशान होकर अंजू ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश भी की. यह बात जब शिवम को पता चली तो उसने अंजू के साथ मिलकर सुरेश की हत्या करने की साजिश रची. अंजू और उसके प्रेमी शिवम को घर में अपने पति की हत्या के लिए 7,000 रुपये में भाड़े के हत्यारों को सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.