मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित्त एक डायमंड कंपनी में चोरी का मामला सामने आया है. ये चोरी किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी की महिला अकाउंटेंट ने की है. 25 वर्षीय आरोपी महिला कंपनी के लॉकर से 30 लाख रुपये लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार है. पुलिस पूजा दराल नाम की आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है. महिला ने 16 लाख रुपये अपने 27 वर्षीय दोस्त अभिषेक खेमकर को संभालकर रखने को दिए थे. पुलिस ने महिला के दोस्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला उजागर तब हुआ जब डायमंड फर्म के अकाउंट डिपार्टमेंट से जुड़ी कर्मचारी रिंकी शाह को नकदी में कुछ गड़बड़ी लगी. उसने ऑफिस का सीसीटीवी फूटेज जब चेक किया तो उसे पूजा ऑफिस के लॉकर से पैसे निकालते हुए और उसका दोस्त खेमकर पैसे रखने में उसकी मदद करता हुआ दिखा. पूछताछ में आरोपी के दोस्त खेमकर ने बताया कि चोरी के पैसों से पूजा ने दो कार खरीदी और बचे हुए पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ कोंकण भाग गई.
यह भी पढ़ें: झारखंड: चोरी के शक में मुस्लिम युवक की पीट पीटकर की हत्या, 'जय श्रीराम' का नारा लगवाया
डायमंड फर्म ने पूजा के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और कहा कि उन्हें पूजा पर शक तब हुआ जब उसने अचानक ऑफिस आना बंद कर दिया. पूजा की चोरी में मदद करनेवाले वाले उसके दोस्त ने बताया कि पूजा अपना बिजनेस शुरू करना चाहती थी और अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है.