Coronavirus Cases in India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,838 नए मामले दर्ज, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 77 लाख पार; एक दिन में 702 संक्रमितों की हुई मौत
Coronavirus/कोरोना संक्रमण से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coornavirus) के 55,839 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी. पिछले 4 दिनों से भारत में 60,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. कुल मामलों में से 7,15,812 मरीज फिलहाल सक्रिय रूप से संक्रमित हैं, 68,74,518 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 702 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,16,616 हो गई है. भारत में रिकवरी रेट 88.81 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत पर रह गई है. महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Recovery Rate in India: कोरोना संकट के बीच देश के लिए अच्छी खबर, भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 फीसदी पहुंचा

यहां अब तक 16,17,658 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 42,633 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं. इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत ने एक दिन में यानि को बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की, जिसके बाद नमूनों की जांच की कुल संख्या 9,86,70,363 हो गई है.