Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,366 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 77.61 लाख के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 54,366 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. कुल मामलों में से 6,95,509 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं, और 69,48,497 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से देश में 690 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,17,306 हो गई.

भारत में पॉजिटिविटी रेट 7.81 प्रतिशत है. कई राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 89.53 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.51 फीसदी है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस के 16,25,197 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां 42,831 मौतें हो चुकी हैं. यह राज्य अभी भी कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले 4.15 करोड़ तक पहुंचे, अब तक 2.23 लाख से अधिक की हुई मौत

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमसीआर) के मुताबिक, भारत में एक दिन में 14,42,722 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांच की संख्या 10,01,13,085 हो गई. आईसीएमआर ने कहा कि भारत ने 10 करोड़ नमूनों की जांच कर एक मील का पत्थर पार कर लिया है. व्यापक परीक्षण से देश में कोविड-19 स्थिति के कुशल प्रबंधन में संक्रमण के सफलतापूर्वक परीक्षण, ट्रैक और उपचार करने में सफलता मिली है.