नई दिल्ली, 4 दिसंबर: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 36,595 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 95,71,559 हो गई. इसी दौरान इस वायरस से 540 मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,39,188 तक पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को भारत में कुल मामलों की संख्या में 3 फीसदी और मौतों की संख्या में 2.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई.
देश में फिलहाल कोरोनावायरस के 4,16,082 सक्रिय मरीज हैं, 90,16,289 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. पिछले 24 घंटों में 42,916 मरीजों को देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. भारत में रिकवरी रेट 94.2 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है.
With 36,594 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 95,71,559
With 540 new deaths, toll mounts to 1,39,188. Total active cases at 4,16,082
Total discharged cases at 90,16,289 with 42,916 new discharges in the last 24 hrs pic.twitter.com/lOpCRoNQrv
— ANI (@ANI) December 4, 2020
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: पश्चिम बंगाल में COVID19 से 51 मरीजों की हुई मौत, 3271 नए मामले सामने आए
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में एक दिन में 11,70,102 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 14,47,27,749 हो गई. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां अब तक कोरोनावायरस के 18,37,358 मामले सामने आ चुके हैं और 47,472 मौतें हो चुकी हैं. राज्य में फिलहाल 85,535 सक्रिय मरीज हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के आंकड़ों के अनुसार, देश में 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से दर्ज हुए हैं.