पाकिस्तानी भी हुए विंग कमांडर अभिनंदन मुरीद, चाय की दुकान में लगाया फोटो
फोटो क्रेडिट - ट्वीटर

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) पाकिस्तान में भी लोग फैंस हो गए हैं. पाक में अभिनंदन के क्रेज का आलम कुछ कैसा है कि विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर को चाय की दूकान पर लगाई गई है. इसके साथ ही एक मैसेज भी लिखा है कि एक ऐसी चाय जो दुश्मन को भी अपना दोस्त बना ले. फिलहाल यह स्पष्ट तो नहीं हुआ अभिनंदन की यह तस्वीर किस इलाके की है. लेकिन फरूक नाम के एक शख्स ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है.

इससे पहले भी चाय के प्रचार में अभीनंदन के तस्वीर का उपयोग हो चूका है. लेकिन बाद में पता चला था कि उसे फोटोशॉप किया गया था. भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी के अलावा उनकी स्टाइलिश मूंछ, जिसमें दोनों ओर दाढ़ी के हिस्से भी जुड़े हुए हैं, चर्चा का विषय बन गई है.

यह भी पढ़ें:- मसूद अजहर आज घोषित हो सकता है अंतरराष्ट्रीय आतंकी, UNSC में प्रस्ताव पर आपत्ति का आखिरी दिन- चीन से अड़ंगे का खतरा

गौरतलब हो कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान मारे गए थे. उसके बाद वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हवाई हमला किया था. इसके एक दिन बाद वायुसेना के एक मिग-21 बाइसन को पाकिस्तानी वायुसेना ने मार गिराया था, जो पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में गिरा था. जिसके बाद पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में बुधवार को अभिनंदन को पकड़े जाने के बाद नई दिल्ली ने जोरदार मांग उठाई कि पायलट को तत्काल और सुरक्षित तरीके से भारत को सौंपा जाए.