नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद केस लड़ने की जिम्मेदारी मशहूर वकील सतीश मानशिंदे को सौंपी हैं. मानशिंदे एक हाई-प्रोफाइल वकील हैं, जो एनसीबी (NCB) द्वारा शाहरुख खान के बेटे आर्यन पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ अदालत में पैरवी करेंगे. सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) उन मशहूर और नामचीन वकीलों में से एक हैं. जिन्होंने तब तक कई टॉप बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फैमिली मेंबर्स के केस लड़ चुके हैं. जिनमें फिल्म अभिनेता संजय दत्ता, सलमान खान, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का नाम शामिल हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजा
सतीश मानशिंदे रिया चक्रवर्ती के भी हैं वकील:
सतीश मानशिंदे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का केस भी लड़ रहे हैं. जिन्हें एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गिरफ्तार किया था. हालांकि, रिया और शोविक को बाद में अदालत ने जमानत दे दी थी. सतीश मानशिंदे क्रिमिनल लड़ने के लिए मशहूर हैं, उनको ऐसे मामलों को लड़ने का काफी ज्यादा अनुभव है. इसके अलावा वो मुंबई से सटे पालघर लिंचिंग मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर (Special Public Prosecutor) भी हैं.
संजय दत्त के लिए भी लड़ चुके हैं केस
वकील सतीश मानेशिंदे मुंबई के सबसे चर्चित केस 1993 के धमाकों के मामले में फिल्म अभिनेता संजय दत्त के केस भी पैरवी कर चुके हैं. उनके केस में सतीश मानेशिंदे ने संजय दत्त को जमानत दिलवाने में कामयाब रहे. संजय दत्त को जमानत दिलवाने के बाद सतीश मानेशिंदे सभी हाई-प्रोफाइल मामलों के लिए देश के शीर्ष आपराधिक वकीलों में से एक बन गए.
सलमान खान का भी रहे हैं वकील
सतीश मानशिंदे ने साल 2002 में हिट एंड रन मामले में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में बेकारी के बाहर सो रहे मजदूरों पर गाड़ी चढ़ाने मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान का भी केस लड़ चुके हैं. सतीश मानशिंदे ने इस केस में सलामन खान को जमानत भी दिलवाई. जिन्हें बाद से अदातल से बरी कर दिया गया.
राम जेठमलानी के नेतृत्व में करियर की शुरुआत की:
बात दें कि सतीश मानशिंदे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में प्रसिद्ध अधिवक्ता दिवंगत राम जेठमलानी के नेतृत्व में एक वकील के रूप में की थी. उन्होंने लगभग 10 साल तक उनके साथ किस केस में कैसे परवी करनी है सीखा. जिसके बाद वे खुद से अपना प्रैक्टिस करना शुरू किया. कोर्ट में एक के बाद एक केस जीतने के बाद सतीश मानशिंदे देश के सबसे बड़े और नामचीन वकीलों में गिने जाने लगे.













QuickLY