Who Is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, बिहार के विधायक से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक का सफर, जानें जाति और संपत्ति का पूरा ब्यौरा
(Photo Credits Twitter)

Who Is Nitin Nabin?  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठन में बड़े बदलाव के संकेत देते हुए मंगलवार को नितिन नबीन को औपचारिक रूप से अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. 45 साल की उम्र में नबीन दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं. उन्होंने जे.पी. नड्डा का स्थान लिया है. नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ मंत्रियों के प्रस्ताव पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

प्रारंभिक जीवन, शिक्षा

नितिन नबीन का जन्म 23 मई 1980 को रांची (झारखंड) में हुआ था. वह 'चित्रगुप्तवंशी कायस्थ' समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता, स्वर्गीय नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा, भाजपा के दिग्गज नेता और बिहार से चार बार विधायक रहे थे. नबीन की शुरुआती शिक्षा पटना के सेंट माइकल्स हाई स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के सी.एस.के.एम. पब्लिक स्कूल से 1998 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. साल 2006 में पिता के आकस्मिक निधन के बाद उन्होंने महज 26 साल की उम्र में सक्रिय राजनीति में कदम रखा. यह भी पढ़े:  Nitin Nabin Appointed BJP New President: नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, PM मोदी ने कुछ इस तरह किया स्वागत; देखें VIDEO

राजनीतिक  उपलब्धियां

नितिन नबीन का चुनावी सफर 2006 के उपचुनाव में पटना पश्चिम सीट से जीत के साथ शुरू हुआ. निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद, उन्होंने बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और लगातार पांच बार (2010, 2015, 2020 और 2025) जीत दर्ज की. 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 51,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था.

संगठन अच्छी पकड़

 

संगठन में उनकी पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ और सिक्किम जैसे राज्यों में पार्टी प्रभारी के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बिहार सरकार में उन्होंने सड़क निर्माण, नगर विकास और कानून मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं.

व्यक्तिगत जीवन और संपत्ति का ब्योरा

नितिन नबीन का विवाह डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव से हुआ है, जो भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक हैं. उनके दो बच्चे (एक पुत्र और एक पुत्री) हैं. 2025 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, नबीन की वित्तीय स्थिति इस प्रकार है:

  • कुल संपत्ति: लगभग 3.08 करोड़ रुपये (चल और अचल संपत्ति मिलाकर).

  • देनदारियां: करीब 56.6 लाख रुपये (मुख्य रूप से गृह और वाहन ऋण).

  • चल संपत्ति: बैंक जमा और निवेश मिलाकर लगभग 98 लाख रुपये. उनके पास महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियां हैं.

  • अचल संपत्ति: पटना और रांची में भूखंडों सहित कुल मूल्य लगभग 1.47 करोड़ रुपये.

आगे की चुनौतियां

राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन के सामने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती होगी. उनकी नियुक्ति को भाजपा की उस रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है जहाँ पार्टी अनुभवी शासन और युवा ऊर्जा के बीच संतुलन बनाकर नए मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है