Bihar's Weird Case: बिहार के गोपालगंज में बारिश के मौसम में सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. बताया जाता है कि पिछले चार दिनों में सांप के काटने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, जब एक युवक को सांप ने काटा तो उसने सांप को ही पकड़ लिया और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर डॉक्टर भी हैरान हो गए. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव का है.
बताया जाता है कि बसडीला गांव में युवक अली इमाम घर में रखे गेहूं को निकाल रहा था. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. सांप के डसने के बाद युवक ने सांप को भी पकड़ लिया और उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टरों ने जब पूछा तो उसने सफेद बोरे में रखे सांप को निकाला और कहा कि इसी सांप ने काटा था. डॉक्टर और अस्पताल कर्मी भी हैरान रह गए. उस वक्त अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन भी युवक को देखते रह गए. यह भी पढ़ें: Akola: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने अमोल मिटकरी की गाड़ी में की जमकर तोड़फोड़, समर्थकों में हाथपाई भी हुई, अकोला की घटना-Video
युवक ने इलाज करने वाले डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि सर यही सांप है, जिसने मुझे काटा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामुग्रह प्रसाद ने कहा कि बरसात के दिनों में सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. सांप के काटने के बाद किसी को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल ले जाना चाहिए. सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.