जब उड़ते जहाज का इमरजेंसी गेट खोलने लगा यात्री, जानिए फिर दिल्ली से वाराणसी जा रहे SpiceJet विमान में क्या हुआ
उड़ते जहाज का इमरजेंसी गेट खोलने लगा यात्री (Photo credit: Wikimedia commons)

वाराणसी: शनिवार को दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में बैठे 89 यात्रियों की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब एक यात्री ने हवा में उड़ रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया. हालांकि, क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों की मदद से यात्री पर काबू पाया गया. युवक खिड़की खोलने का प्रयास तो कर ही रहा था साथ ही उसने हंगामा भी शुरू कर दिया. विमान ने दिल्ली से उडान भरी थी और वह वाराणसी आ रहा था. Holi 2021: वाराणसी में लोगों ने ‘रंगभरी एकादशी’ होली के त्योहार को मनाया- देखें वीडियो

अन्य यात्रियों की मदद से हंगामा कर रहे यात्री को फ्लाइट में ही दबोच लिया गया और उसे वाराणसी आने तक बांधे रखा.दरअसल, शनिवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर स्पाइसजेट का विमान 89 यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भरा. हंगामा करने वाला यात्री का नाम गौरव खन्ना बताया जा रहा है और वो गुरुग्राम का रहने वाला है. गौरव ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे अन्य यात्री भयभीत हो गए.

एक यात्री ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि विमान में गौरव को पूरे 40 मिनट तक दो यात्रियों ने पकड़े रखा, जिससे उसने दोबारा ऐसी हरकत नहीं कर पाया.

पायलट ने इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी, सुचना मिलते ही विमान उतरने से पहले ही सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए. जैसे ही विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, वैसे सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर वाराणसी पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस द्वारा उस यात्री का मेडिकल चेकअप कराया गया. बताया गया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

शनिवार को बड़ी दुर्घटना होने से बच गया. अगर उस समय विमान का गेट खुल जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारों के मुताबिक 20 हजार फीट या इससे अधिक ऊंचाई पर हवा का अधिक दबाव होता है. ऐसे में अगर उड़ रहे विमान का गेट खुल जाता तो बैलेंस बिगड़ जाता और फिर विमान को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो जाता.