
वाराणसी: शनिवार को दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में बैठे 89 यात्रियों की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब एक यात्री ने हवा में उड़ रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया. हालांकि, क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों की मदद से यात्री पर काबू पाया गया. युवक खिड़की खोलने का प्रयास तो कर ही रहा था साथ ही उसने हंगामा भी शुरू कर दिया. विमान ने दिल्ली से उडान भरी थी और वह वाराणसी आ रहा था. Holi 2021: वाराणसी में लोगों ने ‘रंगभरी एकादशी’ होली के त्योहार को मनाया- देखें वीडियो
अन्य यात्रियों की मदद से हंगामा कर रहे यात्री को फ्लाइट में ही दबोच लिया गया और उसे वाराणसी आने तक बांधे रखा.दरअसल, शनिवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर स्पाइसजेट का विमान 89 यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भरा. हंगामा करने वाला यात्री का नाम गौरव खन्ना बताया जा रहा है और वो गुरुग्राम का रहने वाला है. गौरव ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया जिससे अन्य यात्री भयभीत हो गए.
The passenger was brought under control by flight crew with co-passengers' help.Crew immediately informed Captain who requested for a priority landing.Aircraft landed safely in Varanasi where the passenger was handed over t�ी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर">BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर