Anand Dubey Attack On Akhilesh Yadav: उन्नाव हादसे पर अखिलेश यादव ने पूछे सवाल तो भाजपा ने दिया करारा जवाब
Credit -ANI

Anand Dubey Attack On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत पर सियासी बयानबाजी हो रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है. यह जांच का विषय है कि एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था."

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई. क्या सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे. हाईवे पुलिस कहां थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी. इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुंची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही. यदि गाड़ी खराब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुंची. ⁠एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लगकर, क्या कहीं और जा रहा है." यह भी पढ़ें: Unnao Bus Accident Video: यूपी के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, बस की दूध के टैंकर से टक्कर, 18 की मौत, हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

यहाँ देखें अखिलेश यादव का पोस्ट : 

दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के जेहन में नकारात्मक और घटिया राजनीति घर बनाए हुए है. चाहे कोई हादसा हो या दुर्घटना, उस पर राजनीति तलाश करना यह सपा का चरित्र है. बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर से टकरा गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.