News about Mumbai Local Train: पश्चिम रेलवे का फैसला, इस हफ्ते बांद्रा और महिम रूट पर धीमी रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें, ये है वजह
(Photo Credits File)

News about Mumbai Local Train:  मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खबर है. वेस्टर्न रेलवे (WR) रूट पर मीठी नदी पर रेल ब्रिज के नए ढांचे के काम के चलते रेलवे ने इस रूट पर इस हफ्ते 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि सप्ताह के अंत तक इसे 45 किमी प्रति घंटे तक बढ़ा दिया जाएगा.

काम के चलते 334 ट्रेन की सेवाएं रहीं रद्द

दरअसल, ब्रिटिश काल के समय के कास्ट आयरन पाइल्स को स्टील गिडर्स से बदलने की प्रक्रिया का दूसरा चरण रविवार तक पूरा कर लिया गया. लेकिन एहतियात के तौर पर एक हफ्ते ट्रेनों की आवाजाही उस रूट से थोडा धीमी गति से गुजरेगी.  कास्ट आयरन पाइल्स को स्टील गिडर्स से बदलने की प्रक्रिया के चलते ही शुक्रवार और रविवार को 9.5 घंटे के लिए दो मेगाब्लॉक रखे गए थे. मेगाब्लॉक के कारण 334 सेवाएं रद्द रही. यह भी पढ़े: Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट! बिलिमोरा स्टेशन पर तेजी से चल रहा काम, 2026 के अंत तक मिलेगा पहला अनुभव

WR अधिकारियों की प्रतिक्रिया

वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों के अनुसार  कास्ट आयरन पाइल्स को स्टील गिडर्स से बदलने की प्रक्रिया में  कुल 700MT क्रेन, एक स्टैंडबाई क्रेन, दस डंपर, पोकलेन, दो जेसीबी, एक टैम्पिंग मशीन, और 150 श्रमिकों की टीम ने कार्य किया। WR अधिकारियों के मुताबिक, पुराने कास्ट आयरन पाइल्स की स्थिति खराब होने के कारण यह बदलाव आवश्यक था, क्योंकि ये पाइल्स अचानक टूटने का खतरा पैदा कर रहे थे.