पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक और BJP कार्यकर्ता का शव खंभे से लटका मिला, सियासत गरमाई
बीजेपी ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का दौर लगातार जारी है. पुरुलिया में एक और बीजेपी के कार्यकर्ता की लाश लटकी हुई मिली है. एएनआई की खबर के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम दुलाल कुमार है और वह बीजेपी का कार्यकर्ता है. ऐसा बताया जा रहा है कि दुलाल कुमार कल शाम से ही लापता हो गया था. बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि टीएमसी के लोगों ने ही उनके कार्यकर्ता की हत्या कर दी है.

बता दें कि 2 दिन पहले त्रिलोचन महतो नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. हत्यारों ने त्रिलोचन महतो के पीठ पर 'बीजेपी के लिए काम करोगे तो यही हश्र होगा' यह संदेश भी लिखा था. आज फिर एक बीजेपी कार्यकर्ता की लाश पोल से लटकी हुई मिली है.

वहीं, हत्या के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ADG के पूर्ण प्रयास के बाद भी आखिर पुरुलिया जिले में, बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल की लाश भी सुबह टॉवर पर लटकी हुई मिली है! हम शर्मिंदा हैं! शायद प्रजातन्त्र भी शर्मिंदा है!!

वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई रिपोर्ट्स को आधार बनाते हुए इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस भेजा है. आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से महीने भर के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.