कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उन्हें रोम में होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए परमिशन नहीं देने को लेकर हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा, वे रोम में होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे शामिल नहीं हो पाएंगी. क्योंकि केंद्र सरकार ने उन्हें परमिशन नहीं दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रोम में विश्व शांति पर एक सभा थी, जहां उन्हें आमंत्रित किया गया था. जर्मन चांसलर, पोप (फ्रांसिस) को भी भाग लेना है. इटली ने मुझे शामिल होने की विशेष अनुमति दी थी. लेकिन केंद्र ने मंजूरी से इनकार करते हुए उन्हें वीजा नहीं दिया. जो यह सीएम के लिए सही नहीं है.
सीएम ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें अपनी आजादी की रक्षा करनी है. भारत में 'तालिबानी' बीजेपी (Talibani BJP) नहीं चल सकती. बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी ही काफी है. मुख्यमंत्री ने का 'खेला' भबनीपुर से शुरू होगा और पूरे देश में हमारी जीत के बाद खत्म होगा. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की TMC की BJP को ललकार, राज्यसभा सीट में उम्मीदवार नहीं उतारने को लेकर साधा निशाना
We have to protect our freedom. 'Talibani' BJP cannot run in India... TMC alone is enough to defeat BJP. 'Khela' will start from Bhabanipur and will finish after we win in the entire nation: West Bengal CM Mamata Banerjee in Kolkata pic.twitter.com/b37gLscZS6
— ANI (@ANI) September 25, 2021
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, “आप मुझे रोक नहीं पाओगे. मैं विदेशों में जाने के लिए उत्सुक नहीं हूं, लेकिन यह राष्ट्र के सम्मान के बारे में था. पीएम मोदी हिंदुओं की बात करते रहें, मैं भी एक हिंदू महिला हूं, आपने मुझे अनुमति क्यों नहीं दी? आप पूरी तरह से ईर्ष्यालु हैं.”