कोलकता: पश्चिम बंगाल के साउथ परगना जिले में टीएमसी के एक नेता की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस घटना के बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर इलाके में सोमवार को सुबह तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद लोगों के एक समूह ने एक कथित हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद एक आरोपी को पुलिस ने भीड़ से बचा लिया है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद टीएमसी और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. गिरफ्तार बंगाल मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, 'ज्यादा दिन तक जिन्दा नहीं रह पाऊंगा'
बता दें कि टीएमसी नेता सैफुद्दीन लस्कर की सोमवार सुबह जॉयनगर में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. लस्कर जॉयनगर के बामुंगाची क्षेत्र में तृणमूल इकाई के प्रमुख थे और उनकी पत्नी पंचायत प्रधान हैं. इसके तुरंत बाद, लस्कर के समर्थकों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिस पर उन्हें उनकी हत्या में शामिल होने का संदेह था और उसे पीट-पीट कर मार डाला.
TMC नेता की हत्या
VIDEO | Reports of clashes in South 24 Parganas district of West Bengal after a TMC leader was shot dead in Joynagar earlier today. More details are awaited.
STORY | TMC leader shot dead, assailant lynched
READ: https://t.co/V1SesiWXA2 pic.twitter.com/oFQ4dfwSb6
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2023
इन सब के बीच तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया है कि सैफुद्दीन लस्कर की हत्या के पीछे सीपीएम समर्थकों का हाथ है. हालांकि, सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने आरोप को खारिज कर दिया है और कहा है कि हत्या "तृणमूल के भीतर आंतरिक कलह का परिणाम" है. घटना ने बाद सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने इलाके के कई घरों में आग भी लगा दी.
पुलिस ने इस घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.