Darjeeling Train Accident: दार्जिलिंग में मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मारी टक्कर, अब तक पांच की मौत

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. दार्जिलिंग में ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है, इस हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं. यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा, " स्थिति अभी गंभीर है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी...घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है...करीब 25 लोग घायल हुए हैं..."

कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब रंगापानी के पास मालगाड़ी से टकराई है.

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है. सीएम ममता ने लिखा है कि दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है.बचाव, बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.