West Bengal: पीएम नरेंद्र मोदी को स्वामी विवेकानंद का अवतार बताने पर बीजेपी सांसद की आलोचना
सौमित्र खान (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र (Bishnupur constituency) से भाजपा (BJP) के लोकसभा सदस्य सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) का अवतार बताया, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. खान ने गुरुवार को बिष्णुपुर में पार्टी की युवा शाखा के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा- स्वामीजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में पुनर्जन्म लिया है. हमारे लिए, स्वामीजी भगवान के समान हैं. साथ ही, प्रधानमंत्री देश के लिए जो कर रहे हैं, उससे यही कहा जा सकता है कि वह नए भारत के स्वामी जी के अवतार हैं.

दार्शनिक, लेखक और धर्मगुरु स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के अवसर पर उनकी टिप्पणी की आलोचना की जा रही है. खान की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल के नगर मामलों और शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा कि खान का दिमाग खराब हो गया है. यह अनुमान लगाना अत्यंत कठिन है कि वह कौन-सा एलिमेंट है. PM Modi In Karnataka: भारत को विश्व की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाना लक्ष्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

माकपा के पूर्व लोकसभा सांसद, सामिक लाहिड़ी ने कहा कि खान, जो वर्तमान में अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दिए गए हैं, इस तरह की टिप्पणियों के माध्यम से नंबर कमाने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपने प्रयास जारी रख सकते हैं. लेकिन उस प्रक्रिया में उन्हें स्वामी विवेकानंद का अपमान करने का अधिकार किसने दिया?