पश्चिम बंगाल: जख्मी तेंदुए का शख्स को फोटो लेना पड़ा महंगा, गुस्साए जानवर ने कर दिया हमला, देखें वीडियो
घायल तेंदुआ, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में एक शख्स को घायल तेंदुए ,की तस्वीर लेनी महंगी पड़ गई. दरसल घायल तेंदुआ घास के अंदर छिपकर आराम कर रहा था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ी और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं एक शख्स तेंदुए की फोटो खींचने लगा. भीड़ को देखकर बौखलाए जानवर ने फोटो ले रहे शख्स पर हमला कर दिया. तेंदुए ने वहां मज्जुद और भी लोगों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन फोटो खिचने वाला शख्स तेंदुए की पहुंच से नजदीक था. झपट्टा मारते ही शख्स उसके हाथ आ गया और तेंदुए ने उसे घायल कर दिया. शख्स को मामूली सी चोटें आई हैं, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेंदुए को भी इलाज के लिए वन विभाग ले गया है, पूरी तरह से ठीक होने के बाद तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में, आदमी घायल तेंदुए की तस्वीरें क्लिक करते हुए दिखाई देता है, तभी तेंदुआ उछलता है और उस शख्स पर हमला कर देता है. ये घटना साफ साफ वीडियो में दिखाई दे रही है. इस घटना के बाद वहां के लोग बहुत डर गए, वहां मौजूद कुछ लोगों ने शख्स को तेंदुए से बचाया.

देखें वीडियो:

 यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बलरामपुर जिले में तेंदुए ने घर में घुस कर दो मासूम पर किया हमला, एक बच्चे की घटनास्थल पर हुई मौत

तेंदुए के इंसानों पर हमले के मामले आए दिन सुनाई देते रहते हैं, कुछ दिनों पहले एक तेंदुए ने रात के अंधरे में बच्ची पर हमला कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. शोर सुनकर गांव के लोग तेदुएं की तरफ दौड़े तो वह बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया. ग्रामीणों को देर रात जंगल किनारे बच्ची का शव मिला.