उत्तर प्रदेश: बलरामपुर जिले में तेंदुए ने घर में घुस कर दो मासूम पर किया हमला, एक बच्चे की घटनास्थल पर हुई मौत
तेंदुआ (Photo Credit- Pixabay)

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बलरामपुर जिले के बनकटवा वन क्षेत्र के बिनहोनी कलां गांव में सोमवार रात घर में घुस कर एक तेंदुए (Leopard) ने दो बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो. वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आर.के. मित्तल ने मंगलवार को बताया, "सोहेलवा वन क्षेत्र से सटे बनकटवा वन क्षेत्र के बिनहोनी कलां गांव में सोमवार देर रात एक तेंदुआ ननके नामक व्यक्ति के घर में घुस कर सो रहे दो बच्चों पर हमला बोल दिया.

बच्चों की चीख सुनकर जब तक परिजन उनके पास पहुंचे, तब तक एक बच्चे खुर्शीद (12) की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा बच्चा मामूली रूप से घायल हो चुका था." उन्होंने बताया, "आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर कर कुछ देर हंगामा करते रहे. बाद में उन्हें शांत करा दिया गया है"

यह भी पढ़ें: कुत्ते का शिकार करने आया था तेंदुआ, कुत्ते ने भेज दिया उल्टे पांव वापस, देखें वायरल Video

"और तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ जंगल में खोज अभियान में लगे हुए हैं." डीएफओ ने बताया, "मृत बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पीड़ित परिजनों को वन विभाग मुआवजा देने की कार्रवाई करेगा."