Fact Check: क्या 'ऑपरेशन महादेव' में मारे गए आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे? गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में दी जानकारी
Photo- @Rohitjain2799 & @gaurav1307kumar/X

Operation Mahadev Terrorists Linked to Pahalgam Attack: संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि हाल ही में सुरक्षा बलों ने जिस तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर किया है, वे पहलगाम आतंकी हमले में भी शामिल थे. अमित शाह ने संसद में स्पष्ट किया कि लश्कर-ए-तैयबा के ए-श्रेणी के कमांडर सुलेमान शाह के खिलाफ कई पुख्ता सबूत थे कि उसने बैसरन घाटी में नागरिकों पर हुए हमले की साजिश रची थी. गृहमंत्री ने कहा कि सुलेमान के साथ मारा गया जिबरान और हमजा अफगानी भी A ग्रेड के आतंकी थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके थे.

इन तीनों आतंकियों को 24 राष्ट्रीय राइफल्स (24RR), 4 पैरा स्पेशल फोर्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में ढेर किया गया.

ये भी पढें: FACT CHECK: क्या पहलगाम हमले के बाद अजय देवगन ने शाहिद अफरीदी से मुलाकात की? जानें वायरल तस्वीर की असली सच्चाई

सेंसर के माध्यम से आतंकवादियों के होने की पुष्टि मिली

तीनों आतंकवादी मारे गए

ऑपरेशन महादेव बड़ी सफलता

उन्होंने बताया कि "बैसरन घाटी में हमारे निर्दोष नागरिकों को जिन लोगों ने मारा, उनमें यही तीनों आतंकी शामिल थे और अब ये सभी मारे जा चुके हैं. मैं इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली सभी एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं."

ऑपरेशन महादेव की सफलता को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ी उपलब्धि’ बताते हुए शाह ने कहा कि यह जवाब है उन ताकतों को, जो भारत की शांति और अखंडता को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं.

पाकिस्तान ने नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया

उन्होंने यह भी बताया कि #OperationSindoor के बाद पाकिस्तान की ओर से नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई, जिसमें कुछ नागरिक घायल हुए, एक गुरुद्वारा और मंदिर को भी नुकसान पहुंचा. उन्होंने सदन के माध्यम से इन पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

यह साफ हो गया है कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकी सीधे तौर पर पहलगाम और गगनगीर जैसे हमलों से जुड़े थे.