ठंड से कांपा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, तापमान शून्य से नीचे पहुंचने से ठिठुरन बढ़ी
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बर्फबारी (Snowfall) से पूरे उत्तर भारत (North India) में इन दिनों भीषण ठंड (Cold) पड़ रही है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश की वजह से सुबह और ज्यादा सर्द हो गई है. हल्की-फुल्की बारिश की वजह से जहां एक और ठंड बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर कोहरा भी बढता जा रहा है. घने कोहरे के कारण 13 ट्रेनें देरी से चल रहीं  है.

उत्तराखंड के धनौल्टी में नए साल में दूसरी बार बर्फबारी के कारण पारा -5 डिग्री पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में अगले 24 घंटे बर्फबारी की संभावना जताई है. जिसकी वजह से पूरे हिमाचल प्रदेश में तापमान में और गिरावट होगी.

उत्तर प्रदेश में नए साल के पहले हफ्ते यानि रविवार सबसे ठंडा रहा. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा, जबकि रात का तापमान छह डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने पहले ही नए साल के पहले रविवार को सबसे ठंडा होने का अनुमान जताया था. इसके साथ ही रविवार को घने कोहरे से भी लोगों को खासा दिक्कत हुई. सर्द हवाओ के कारण पारा लगभग पांच डिग्री तक लुढ़क गया.

कारगिल में तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. मनाली में पिछले 30 घंटे से जारी बर्फबारी की वजह से पारा माइनस 3 रिकॉर्ड किया गया जबकि शिमला में तापमान माइनस 2.5 रहा. यह भी पढ़े- BJP सांसद की मांग- तिरपाल में रामलला को लगती है ठंड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर

उधर, राजस्थान में चल रही गलनवाली हवा हरियाणा की तरफ बढ़ गई है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप चरम पर है.