प्रयागराज: कुंभ तीर्थयात्रियों को फिर परेशान कर सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
प्रयागराज में हो सकती है बारिश (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में संगम स्नान करने आ रहे हजारों तीर्थयात्रियों के लिए बारिश एक बार फिर से मुसीबत बन सकती है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

आईएमडी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 26 और 27 फरवरी को प्रयागराज में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के तट पर बसे इलाकों, ओडिशा तथा झारखंड में आंधी तथा बिजली कड़कने की आशंका जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी हिमपात और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

अनुमान के मुताबिक, हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात तथा निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में 26 फरवरी को भारी बारिश हो सकती है. जिसके कारण राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में रात को तापमान में गिरावट हो सकती है.

उधर, बारिश के कारण कुंभ मेले में अव्यवस्था पैदा होने की उम्मीद है. दरअसल जनवरी के आखिरी सप्ताह में बारिश और सर्द हवाए संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुसीबत बनी थी. बारिश ने कुंभ नगर की अधिकांश जगहों को कीचड़ और जल भराव के साथ फिसलन भरा बना दिया था. बारिश के साथ तेज हवाओं ने टेंट और कुछ अस्थायी शौचालयों को उखाड़ दिया था.