Weather Update: इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक होगी भारी बारिश, राजधानी दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Rains (Photo credit : Twitter)

Weather Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ लोगों के लिए आफत बनी हुई है. इस बीच दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी उफान पर है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है. राजधानी में यमुना नदी 204.5 मीटर के साथ चेतावनी स्तर के करीब बह रही है और शनिवार सुबह तक नदी के 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को कहा कि अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य भारत में व्यापक और भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. IMD ने बताया उत्तर-पूर्व अरब सागर और इससे सटे सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

इसके भारतीय तट से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व अरब सागर और उसके आस-पास के क्षेत्र में एक दबाव के रूप में तेज होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया, 14 अगस्त तक पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा और गरज-चमक/बिजली के साथ बारिश का अनुमान है. 16 अगस्त तक छत्तीसगढ़; गुजरात; कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 26 अगस्त तक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 अगस्त तक और पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 16 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

16 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और गरज-चमक/बिजली के साथ व्यापक वर्षा की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 13 अगस्त तक और जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त तक, पूर्वी राजस्थान में 15 और 16 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है.

राजधानी दिल्ली का मौसम

दिल्ली में शुक्रवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने दिन के समय आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ''शुक्रवार को हल्की बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है. आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. मौसम एजेंसियों का कहना है कि शनिवार से कुछ दिन तक शहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.