देश में बारिश का कहर: कई जगह बाढ़ जैसे हालात, जानिए आपके राज्य का हाल
बाढ़- प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: देश के उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. आम जनता को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल जनता को उम्मीद है कि उनकी तकलीफें आने वाले समय में कम होगी।उत्तराखंड में देहरादून के पास सौंग नदी कहर बरपा रही है. रायवाला में 200 से ज्यादा फंसे लोगों को निकालना बचाव टीम के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. देहरादून के पास रायवाला में गौरीमाफी गांव के लोग रस्सी के जरिए रेस्क्यू से नाराज हो गए और बचाव कार्य बंद करवा दिया जिसके बाद वो सिर्फ राफ्ट से रेस्क्यू पर अड़ गए. इसी कड़ी में जानिए देश के किस राज्य में कैसा है बारिश का हाल-

बता दें कि रायवाला में बचाव के काम में जुटी टीम का कहना है कि रस्सी के जरिये रेस्क्यू से लोग डरें नहीं क्योंकि ये बेहद सुरक्षित तरीका है. आगे कहा गया कि राफ्ट से रेस्क्यू में राफ्ट पलटने का खतरा होता है. रायवाला के गौरीमाफी गांव में सौंग नदी का रुख बदलने के लिए एक और दीवार तोड़ने की कोशिश में जेसीबी मशीन बाढ़ के पानी में उतरी गई. लेकिन इससे कोई खास कामयाबी नहीं मिली.

उत्तराखण्ड में नैनीताल के पास गदरपुर में सरकारी माध्यमिक स्कूल समेत कई स्कूलों में पानी भर गया है.

उत्तर प्रदेश में बारिश से तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इससे तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है.

उप्र मौसम विभाग के निदेषक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी हालांकि पहले की तुलना में बारिश में कमी आने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इस सप्ताह के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, बनारस का 20.1 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री और झांसी का 24.6 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया.

यूपी के बहराइच में भारी बारिश से सरयू, घाघरा और राप्ती नदियां खतरे के निशान से ऊपर. बहराइच में सरयू नदी के गोलवाघाट पर मरी माता के मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया जिसकी लजह से पूरा मंदिर जलमग्न हो गया. यूपी के रायबरेली जिले में बाढ़ से कई गांव जलमग्न हो गए जिसकी वजह से तमाम परिवार बेघर हो गए. गंदे पानी से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है.

उत्तराखंड में ऐसा है हाल- दूसरी तरफ उत्तराखंड के देहरादून के बिंदाल में बाढ़-बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधायक गणेश जोशी का पैर फिसला गया. उन्हें बड़ी मुश्किल से उठाकर बाहर निकाला गया. वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में कांवड़ यात्रा के रास्ते में बरसाती नालों में अचानक पानी बढ़ा आ गई. मौसम विभाग ने लोगों को नदी-नालों के करीब जाने से मना किया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे 17 दिन बाद भी नहीं खुल पाया. त्रिखाली पैदल मार्ग पर बनाया लकड़ी का पुल भी लगातार बारिश से बहा. जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं यात्री.

हिमाचल में बारिश से तबाही.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में लगातार बारिश से भारी नुकसान हुआ है. नेशनल हाइवे पर जगह-जगह जमीन खिसक गई है. सिरमौर में बारिश से फसलों को भी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर मकान गिरने का सिलसिला जारी है. राजधानी शिमला में भारी बारिश के बाद जगह-जगह रास्ते बंद होने से लोग परेशान है.

बिहार में बारिश का कहर.

वही दूसरी तरफ बिहार के सारण में लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. मशरख के स्टेशन रोड पर दुकानें पानी में डूब गई हैं. वहीं, झारखंड के जमशेदपुर में बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है और कई इलाकों में एक मंजिल तक पानी भर गया है.

पश्चिम बंगाल का हाल बेहाल.

खबर है कि भारी बारिश के बाद बाढ़ की वजह से पश्चिम बंगाल के बांकुरा में घर ने ही जल समाधि ले ली. प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए घर को पहले ही खाली करा लिया था. भारी बारिश के कारण बांकुरा, झारग्राम और पुरुलिया में पानी भर गया है. हावड़ा जिले के घुसुरी में बारिश से परेशान लोगों ने जीडी रोड जाम किया.