नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन से जारी बारिश रविवार को तीसरे दिन भी रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार की तरह रविवार को भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली वासियों को उमस से भी थोड़ी राहत मिलेगी. बताना चाहते है कि शनिवार को भी सुबह से दिल्ली एनसीआर के आसमान पर छाए बादल दिल भर रुक-रुक कर बरसते रहे थे. एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से सुबह हुई बारिश रात तक जारी रही. इसे लोगों को उमस से तो थोड़ी राहत मिली, लेकिन जलभराव की वजह से सुबह-शाम व्यस्त समय में वाहन चालकों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली एनसीआर में 24 एमएम तक बारिश होने का अनुमान जताया है. इससे रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश की वजह से रविवार को आद्रता 60 से 90 फीसद के बीच रहने का अनुमान है.
#Delhi witnesses heavy #rains - https://t.co/lCB2jrVDuH pic.twitter.com/daYtgSZYHP
— IANS Tweets (@ians_india) July 22, 2018
वही दूसरी तरफ पूरे उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्से में भारी से भारी बारिश हो सकती है.
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. नजफगढ़ और नरेला में सबसे ज्यादा 29 मिलीमीटर बारिश हुई. पालम में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 21 डिग्री रहा.
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी
बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में भारी बारिश की आशंका जताई है और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है.