सावधान! बारिश में फैल रही ये खतरनाक बीमारी, अबतक 4 की मौत, 24 घंटे में लेती है जान.. जानिए लक्षण
भारी बारिश (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में चूहों के जरिये फैलने वाले रोग Leptospirosis यानी लेप्टोस्पायरोसिस से चार लोगों की मौत हो जाने के बाद कीट नियंत्रण विभाग ने चूहों के 17 बिलों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया है ताकि रोग को फैलने से बचाया जा सके. डॉक्टर्स के अनुसार, लेप्टोस्पायरोसिस एक जीवाणु रोग है, जो इंसानों, चूहों और पालतू जानवरों को प्रभावित करता है और मल-मूत्र के द्वारा फैलता है. लेप्टोस्पायरोसिस एक जीवाणु रोग है, जो मनुष्यों और जानवरों को प्रभावित करता है. यह लेप्टोस्पिरा जीनस के बैक्टीरिया के कारण होता है.

बता दें कि भारी बारिश के कारण इस बीमारी के बढ़ने का ख़तरा और भी बढ़ जाता है. संक्रमित चूहों के मूत्र में बड़ी मात्रा में लेप्टोस्पायर्स होते हैं, जो बाढ़ के पानी में मिल जाते हैं. जीवाणु त्वचा या (आंखों, नाक या मुंह की झल्ली) के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. खासकर यदि त्वचा में कट लगा हो तो."

#इस बीमारी को कैसे पहचाने-

लेप्टोस्पायरोसिस ( Leptospirosis) के कुछ लक्षणों में-

- तेज बुखार और सिरदर्द होना

- ठंड लगना और उल्टी होना.

- मांसपेशियों में दर्द महसूस होना

- आंखों का लाल होना.

- पेट में लगातार या रुक-रुक कर दर्द होना या दस्त लगना.

- पीलिया भी इसका लक्षण हो सकता है.