उत्तर भारत के कई इलाकों से ठंड का मौसम धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. वहीं पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के चलते भीषण ठंड बनी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बीते दिनों बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और साथ ही तेज हवाएं एक बार फिर ठंड बढ़ा सकती हैं. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है.
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया है. तेज हवाओं के कारण ठंड भी महसूस हो रही है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अब मौसम साफ रहेगा और सूरज निकलेगा. पूरे सप्ताह मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. अगर आज के तापमान की बात करें तो अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है.
इस बीच पंजाब में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद पंजाब में ठंड बढ़ गई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह राज्य में बादल छाए रहेंगे. पंजाब में मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 2 मार्च को बारिश की संभावना है. तापमान की बात करें तो अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है.
पहाड़ों में ठंड
उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में दिन भर बादल छाए रहेंगे, कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पिछले दिन हुई बर्फबारी और बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में कई न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज भी मौसम सर्द बना रहेगा. राज्य के अधिकांश जिलों में 11 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 0 डिग्री रह सकता है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और हिमपात का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश / हिमपात होने की संभावना है.