मुंबई में हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी जलजमाव की खबरें सामने आ रही है. तेज बारिश के कारण मुंबई के हिंदमाता, नल बजार, वडाला, दादर, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरिबली इलाकों में जल जमाव समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण के अधिकतर हिस्सों में आज सुबह से हो रही भारी बारिश हो रही है. मुंबई के अलावा ठाणे, मीरा-भायंदर, कल्याण- डोम्बिवली, नवी मुंबई में भी तेज बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे में मुंबई में और भी तेज बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के कारण सड़को पर लंबी ट्रैफिक भी नजर आई. तेज बारिश ने एक बार फिर से बीएमसी की पोल खोलकर रख दी है.
बता दें कि बारिश के मद्देनजर गुरुवार को मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जनता से अपील कर कहा था कि वे शुक्रवार और शनिवार को अपने घरों में रहें. मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है. जिसके कारण सभी अपने घरों में रहें. वहीं बारिश के कारण हुए जलजमाव से निपटने के लिए बीएमसी के कर्मचारी एक बार फिर कड़ी मशक्कत करने में जुट गए हैं.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra: Waterlogging in Null Bazar area of Gol Deul in Mumbai, following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/S9gMH0nLXS
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गौरतलब हो कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और आसपास के तटवर्ती क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि प्रशासन बेहद खराब मौसम के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने की तैयारी कर ले. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी तेज बारिश हो सकती है.