देश के 13 राज्यों पर 48 घंटे भारी ! हरियाणा में 2 दिन स्कूल बंद, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी
अगले 48 घंटों में कुदरत कहर बरपा सकता है (Photo Credits: Twitter @ANI)

नई दिल्ली: देश में आये आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे उत्तर भारत में अलर्ट जारी हुआ है. जानकारी के अनुसार देश के कुल 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी किया गया है. वही इसके देखते हुए हरियाणा में दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. वही मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में कुदरत फिर कहर बरपा सकता है.

इसके साथ ही गृह मंत्रालय की मानें तो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में आये आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं से 124 लोगों की मौत हुई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गये थे. यह भी पढ़े-आज भी चार राज्यों में कहर बरपा सकता है आंधी-तूफान, केरल में भारी बारिश की चेतावनी

दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक देश के इन राज्यों असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. अधिकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी गरज-बरज के साथ बारिश आ सकती है. यह भी पढ़े- कुदरत का कहर: आंधी-तूफान के चलते उत्तर भारत में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 8 मई तक की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी आज और 8 मई को 50 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार से आंधी और बारिश की आशंका है.