नई दिल्ली: देश के कई राज्य बारिश से बेहाल हैं. कई राज्यों में जलभराव ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है तो वहीं कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने दोनों राज्यों में सोमवार यानी 02 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मध्य प्रदेश में मकान ढहने से छह लोगों की मौत, राजस्थान के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग बताया सोमवार को राज्य के दस जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच और मंदसौर जैसे जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के लिए भी 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है और मौसम विभाग ने राज्य में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. राजस्थान में रविवार को लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि राजस्थान में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और नदियां उफान पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नदियों के उफान से करौली जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है. एसडीएम डेसेंद्र परमार ने एएनआई को बताया कि कल रात भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया था. सुरक्षा दल लगातार इलाके में बचाव अभियान चला रहे हैं.
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
Rajasthan: Rainwater inundated streets, entered houses in several residential colonies in Bhilwara following incessant rain on Sunday
"We've handed over several memoranda to civic officials for proper drainage but to no avail," said a local in Vijay Singh Pathik Nagar area pic.twitter.com/2UzBeHrEmN
— ANI (@ANI) August 1, 2021
Rajasthan | Rivers in spate cause flooding in parts of Karauli district.
Several areas were flooded due to heavy rain last night. Civil defence teams are continuously carrying out rescue operations in the area. Gates of Panchna dam have been opened: Devendra Parmar, SDM pic.twitter.com/DVEOw4K9Gf
— ANI (@ANI) August 2, 2021
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश
आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम नोएडा, दादरी, मेरठ और गाजियाबाद के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. मौसम विभाग ने 2 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय राजधानी के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे पारा गिर गया. 1 अगस्त को भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों से जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया था.
अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में माध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.