Weather Forecast: पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बार लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. IMD ने बताया, कम दबाव के क्षेत्र और इससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के कारण आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम एजेंसी ने कहा कि एक लो प्रेशर एरिया पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों और आस-पास के क्षेत्रों में स्थित है, जो संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के साथ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए ‘पूर्वानुमान सेवाओं को उन्नत’ बनाएगी सरकार.

आईएमडी ने कहा कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और इससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. इसके बाद के 48 घंटों के दौरान ओडिशा तट पर जाने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 सितंबर से ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.

IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 21-25 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में और पूर्वी मध्य प्रदेश, 21-23 सितंबर के दौरान विदर्भ में भारी बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि 21 और 22 सितंबर को छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा 21 से 15 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.