मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए ‘पूर्वानुमान सेवाओं को उन्नत’ बनाएगी सरकार
बारिश (File Photo)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर : सरकार ने आने वाले वर्षों में मौसम पूर्वानुमान को और अधिक सटीक बनाने एवं समय पर इससे संबंधित जानकारी के प्रसार के लिए ‘‘पूर्वानुमान सेवाओं के उन्नयन’’ नामक एक उप-योजना बनाई है जिससे मौसम खराब होने संबंधी भविष्यवाणी में तीन से छह घंटे तक का सुधार हो सकता है.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक अधिकारी ने से कहा, ‘‘ आने वाले वर्षों में मौसम पूर्वानुमान को सटीक एवं प्रभावी बनाने तथा समय पर इसकी जानकारी के प्रसारण के लिए योजना पर काम किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन का ग्राफ साझा कर कसा तंज, लिखा- ‘इवेंट खत्म’

वायुमंडलीय एवं जलवायु अनुसंधान प्रेक्षण प्रणालियों और सेवाओं का प्रतिरूपण (एक्रॉस) योजना के तहत ‘पूर्वानुमान सेवाओं के उन्नयन’ नामक एक उप-योजना बनाई गई है.’’