नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बताया कि, अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वी हिमालय के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना है.
IMD ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालय क्षेत्र में 11-12 अगस्त को बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है, क्योंकि मानसून की निम्न वायुदाब की पट्टी पर्वतों की ओर बढ़ रही है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि मानसून के निम्न वायुदाब की पट्टी हिमालय के पर्वतों की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश कम होगी और पहाड़ों पर वर्षा अधिक होगी.
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज सोमवार को हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अपने अपने अपडेट में कहा, "अगले दो घंटे में दिल्ली, हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, खरखौदा, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खतौली, बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, अनूपशहर, अतरौली, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिल्लारी, चंदौसी, बहजोई, रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी."
इससे पहले दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हो गया.
MP और राजस्थान में बारिश
मौसम विभाग ने कहा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहेगी. IMD ने कहा, "अगले 2 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है."
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश से और बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं. कोटा, झालावाड़ जैसे जिले सैलाब की मुसीबत से घिरे हैं. शहरों में पानी भरा हुआ है. इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं मध्य प्रदेश में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.