देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. तपिश के साथ ही लू चलने से जनजीवन बेहाल है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक दिनभर सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं. सुबह से ही लू चलने के बाद रात को भी राहत नहीं मिल रही है. चिलचिलाती धूप ने दिन में बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर, उत्तर-पश्चिमी व मध्य भारत को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि देश के अधिकांश राज्यों में पारा चढ़ेगा और यह 40 से ऊपर ही रहेगा. Delhi Weather Update: दिल्ली में एक और गर्म दिन, पारा 41 डिग्री के पार.
राजधानी दिल्ली अब भीषण लू की चपेट में है. शनिवार को मौसम विभाग ने लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को लू से बचने और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. गर्मी से बचने के लिए बार-बार पानी पीते रहने को कहा गया है. मई जैसा तापमान अप्रैल में ही आने लगा है. राजधानी का सबसे गर्म स्थान सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रहा, जहां तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 26.5 पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत में लू चलने की संभावना है.
आईएमडी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार और झारखंड में लू चलने की संभावना है." अगले चार से पांच दिनों के लिए राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण लू के लिए येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
आईएमडी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्यों में 12 अप्रैल तक बारिश की भविष्यवाणी की थी. IMD ने कहा, "9 और 10 को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, 08 से 10 अप्रैल के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में, 9 से 12 अप्रैल के दौरान असम-मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. 10 से 12 अप्रैल के दौरान पश्चिम असम-मेघालय में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है."
इस बीच, तमिलनाडु और दक्षिण केरल सहित दक्षिणी राज्यों में भी 9 अप्रैल को अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है. तटीय और आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में भी गरज और बिजली के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.