
Delhi Weather Update: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 1 में आज भारी बारिश के कारण पानी घुस गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि फर्श पर पानी भर गया, और स्टाफ पानी साफ करने में जुटा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 81.2 मिमी बारिश हुई, और हवाओं की रफ्तार 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची. इससे फ्लाइट्स में देरी और यात्रियों को परेशानी हुई. मई में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, लेकिन अधिकारियों ने दावा किया था कि इंफ्रास्ट्रक्चर सही है.
बार-बार की ये घटनाएं एयरपोर्ट की तैयारियों पर सवाल खड़े करती हैं. दिल्ली में बढ़ती जलवायु चुनौतियां और बुनियादी ढांचे की कमजोरियां चिंता का विषय बनी हुई हैं.
ये भी पढें: Delhi Airport Runway Upgrade: दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 महीने तक रोज 114 उड़ानें रद्द, जानिए क्या है वजह
दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव
VIDEO | Delhi Rains: Water enters IGI Airport Terminal 1 as heavy rain lashes the capital. Inside visuals
(Source: Third Party)#RainAlert #DelhiRains
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/J2nJjfxeJ2
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2025
एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मौसम के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं. एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें.
स्पाइसजेट ने बताया कि दिल्ली ATC में भारी कंजेशन हो गया है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एयरलाइंस की ग्राउंड टीमें यात्रियों को परेशानी से बचाने में जुटी हैं.